Monday, 29 October 2012

केबिनेट फेरबदल कितना सही,क्या बदल पाएगी छवि

नई दिल्ली। कैबिनेट फेरबदल को विपक्ष ने बेकार की कवायद करार दिया है। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपियों को इनाम दिया है। वहीं समाजवादी पार्टी भी इस फेरबदल से खुश नजर नहीं आ रही है तो कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह भी असंतुष्ट नजर आए।
मनमोहन सिंह कैबिनेट में हुआ बदलाव विपक्ष के साथ साथ सरकार के सहयोगियों को भी रास नहीं आ रहा है। समाजवादी पार्टी ने सलमान खुर्शीद पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि आखिर दागियों को प्रमोशन क्यों दिया गया। यहां तक कि कोयला घोटाले में जिन मंत्रियों का नाम आया उन्हें भी हटाया नहीं गया।
वहीं बीजेपी का कहना है कि ये फेरबदल बेकार की कवायद है। बीजेपी ने सवाल उठाया कि क्या कैबिनेट की शक्ल बदलने से महंगाई कम होगी। क्या भ्रष्टाचार में कमी आएगी।


विपक्ष के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी कैबिनेट में फेरबदल से नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में मध्य प्रदेश को कम तवज्जो मिली है।
उधर,सलमान खुर्शीद के ट्रस्ट से जुड़े फर्जीवाड़ों को मुद्दा बनाते हुए उनके संसदीय क्षेत्र फर्रुखाबाद जाने की तैयारी कर रहे अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि कैबिनेट विस्तार ने सरकार को बेनकाब कर दिया है। भ्रष्टाचारियों को न केवल बचाया गया है बल्कि उन्हें इनाम भी दिया गया है। क्या सरकार बता सकती है कि XYZ को किसी मंत्रालय से क्यों हटाया गया और ABC को क्यों लिया गया? या कैबिनेट विस्तार पूरी तरह से मनमानी और मनमौजी कार्रवाई है? तब हम लोकतांत्रिक कैसे हैं। क्या ये तानाशाही नहीं है?
दरअसल नई कैबिनेट में ऐसे कई लोगों को जगह मिली है, जिन पर गंभीर आरोप हैं। कर्नाटक के सांसद रहमान खान पर पिछले महीने कर्नाटक के बीजापुर में वक्फ की ज़मीन हड़पने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। उधर पश्चिम बंगाल कोटे से मंत्री बनाए गए अधीररंजन चौधरी भी कुछ मामलों में आरोपित हैं। कुल मिलाकर कहें तो सरकार की शक्ल तो बदली है लेकिन छवि बदलनी अभी बाकी है।

Thursday, 25 October 2012

राष्‍ट्रीय इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स नीति, 2012 स्‍वीकृत

मंत्रिमंडल ने आज राष्‍ट्रीय इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स नीति, 2012 को स्‍वीकृति प्रदान कर दी। इसका मसौदा पहले लोगों की राय जानने के लिए जारी किया गया था। विभिन्‍न हितधारकों के विचार प्राप्‍त होने के बाद इसे अब अंतिम रूप दे दिया गया है।
भारत दुनिया में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के बाजार के रूप में तेजी से बढ़ रहा है। यहां ‘इलेक्‍ट्रॉनिक सिस्‍टम, डिजाइन एंड मेन्‍यूफेक्‍चरिंग (ईएसडीएम)’ क्षेत्र के विकसित होने की अपार क्षमताएं हैं।
आशा की जाती है कि इस नीति से देश में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के घरेलू निर्माण का वातावरण तैयार होगा। इससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और इस क्षेत्र में रोजगार की अधिक संभावनाएं पैदा होंगी। उम्‍मीद की जाती है कि इस नीति के लागू होने पर 400 अरब डॉलर का कारोबार 20 लाख लोगों को रोजगार देगा।
इस नीति का उद्देश्‍य देश में ऐसा ईएसडीएम क्षेत्र तैयार करना है, ताकि 2020 तक 400 अरब डॉलर का कारोबार हो सके, जिसमें लगभग 100 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा, जिससे विभिन्‍न स्‍तरों पर दो लाख 80 हजार लोगों को रोजगार प्राप्‍त होगा। इसके अलावा इस नीति के तहत ईएसडीएम क्षेत्र में मौजूदा 5.5 अरब डॉलर के निर्यात को 2020 तक 80 अरब डॉलर तक करने का प्रयास किया जाएगा। इस क्षेत्र में कुशल श्रम शक्ति को बढ़ाने का प्रावधान भी किया गया है।
नीति के तहत कच्‍चे माल, इलेक्‍ट्रॉनिक पूर्जों की उपलब्‍धता को भी सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि इनकी घरेलू उपलब्‍धता 20-25 प्रतिशत से बढ़कर 2020 तक 60 प्रतिशत से अधिक हो जाए। नीति के तहत ईएसडीएम में समुचित सुरक्षा प्रणाली भी विकसित की जाएगी। इसके साथ ही रक्षा, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, रेलवे, बिजली, दूरसंचार आदि क्षेत्रों के साथ दीर्घकालीन साझेदारी भी की जाएगी।
नीति के तहत इलेक्‍ट्रॉनिक उत्‍पादों को विकसित करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाएगा, ताकि ग्रामीण आवश्‍यकताओं सहित सभी घरेलू आवश्‍यकताओं और अंतर्राष्‍ट्रीय आवश्‍यकताओं को सस्‍ती दरों पर उपलब्‍ध कराया जा सके। इसके अलावा ई-कचड़ा प्रबंधन का बंदोबस्‍त भी किया जाएगा।
उपरोक्‍त उद्देश्‍य को प्राप्‍त करने के लिए ईएसडीएम क्षेत्र में जैव-प्रणाली विकसित की जाएगी, निर्यातों को प्रोत्‍साहन दिया जाएगा, मानव संसाधन विकास किया जाएगा, साइबर सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, ईएसडीएम में अनुसंधान और विकास के लिए वातावरण पैदा किया जाएगा और ई-कचड़े से निपटने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।




गडकरी की कंपनी पर एक और चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली। नितिन गडकरी की कंपनी पूर्ति पावर एंड शुगर लिमिटेड से जुड़ा एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ये खुलासा अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने किया है। अंग्रेजी अखबार के मुताबिक गडकरी की कंपनी पूर्ति को फंडिंग करीब 100 कंपनियों के मकड़जाल के जरिए हुई। ये इतनी चालाकी से हुआ है कि इस समझना काफी मुश्किल है। एक-एक कंपनियों के कई-कई मालिक हैं।
अखबार के मुताबिक ये तमाम कंपनियां पूरे देश में अलग-अलग पतों पर रजिस्टर्ड हैं और इनकी संख्या 100 से ज्यादा हो सकती है। अगर ये सच है तो गडकरी के एक फर्म की फंडिंग में 100 कंपनियां शामिल हैं। मिसाल के तौर पर पूर्ति की मददगार कंपनी अपडेट मर्कन्टाइल के पास 28 सितंबर, 2011 तक पूर्ति के 29 लाख शेयर थे। लेकिन अपडेट मर्कन्टाइल का नियंत्रण भी 39 शेयर होल्डरों के पास है। 10,000 शेयरों के साथ अनंतिका इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, अपडेट मर्कन्टाइल की सबसे बड़ी शेयर होल्डर कंपनी है। लेकिन अनंतिका इंफ्रास्ट्रक्चर के भी 13 मालिक हैं जिनमें 2 व्यक्ति और 11 कंपनियां शामिल हैं। इनमें से 9 कोलकाता के पते पर हैं और दो दिल्ली के पते पर हैं। इनमें से एक फास्ट बिल्डवेल कंपनी दिल्ली के द्वारका में एक फ्लैट के पते पर रजिस्टर्ड है।
इधर इस फास्ट बिल्डवेल कंपनी के सभी शेयर 17 कंपनियों के पास हैं। इनमें 12 कंपनियां कोलकाता के पते पर हैं, चार दिल्ली के पते पर और एक मुंबई के पते पर रजिस्टर्ड हैं। इनमें से दिल्ली के पते की एक किंग बिल्डवेल कंपनी का नियंत्रण कोलकाता के दो व्यक्तियों के पास है।
फंडिंग पैटर्न से साफ है कि पूरी योजना के पीछे किसी शातिर दिमाग की चाल है।

Thursday, 11 October 2012

पंजाब में 70 फीसदी युवा करते हैं नशा: राहुल

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने दावा किया कि पंजाब में 10 में से सात युवा नशा करते हैं जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया तथा राज्य में सत्ताधारी अकाली दल ने पूछा कि कांग्रेस नेता राज्य में नशीली दवा की लत के बारे में इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंचे।
राहुल ने पंजाब राज्य की अपनी दो दिवसीय यात्रा समाप्त करते हुए कहा कि युवा इस देश का भविष्य हैं। उन्होंने युवाओं का आहृवान किया कि वे परिवर्तन लाने के लिए राजनीति में प्रवेश करें। 
राहुल ने यह बात दोपहर में पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में एनएसयूआई की ओर से आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने पंजाब का उल्लेख करते हुए कहा कि पंजाब में मानव संसाधन को क्या हो रहा है। दस में से सात युवा नशा कर रहे हैं।
उन्होंने युवाओं से कहा कि आप सभी को इस देश को चलाना है। आपके पास इसे चलाने की शक्ति और ज्ञान है। हम चाहते हैं कि आप सभी राजनीति में आएं। सफेद कुर्ता और जींस पहने राहुल ने कहा कि मैं राजनीति में आठ वर्षों से हूं। मैंने एक चीज स्पष्ट रूप से देखी है कि युवाओं की हिस्सेदारी में स्तर और गहरायी नहीं है। चाहे नौकरी हो, भ्रष्टाचार हो या विकास आप हल हैं और आप बदलाव ला सकते हैं।
सीमा से सटे राज्य पंजाब में नशे की समस्या पर राहुल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जताते हुए शिरोमणि अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल ने कहा कि मैं राहुल गांधी की तरह गणितज्ञ नहीं हूं जिन्होंने पंजाब का हवाई दौरा करने के बाद ही यह पता लगा लिया कि राज्य में 10 में से सात युवक नशे के आदी हैं।
बहरहाल,  गुजराल ने इस बात से सहमति जताई कि यह एक प्रमुख समस्या है और केंद्र को इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पंजाब में नशीली दवाएं भेज रहा है तथा यह छदम युद्ध है। पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब सरकार का राज्य में नशीली दवाओं की तस्करी पर कोई नियंत्रण नहीं है तथा यह एक राष्ट्रीय समस्या है। बादल ने कहा कि राज्य में नशीली दवाओं की तस्करी को रोकना बीएसएफ का कर्तव्य है जो कि केंद्र सरकार के अधीन आती है।
उधर, राहुल ने दावा किया कि पंजाब सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दे रही है। उन्होंने दावा किया, हम (केंद्र) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणियों के लिए छात्रवति राशि भेजते हैं। उसका यहां पर (पंजाब) उपयोग नहीं किया जाता है तथा उसे वापस भेज दिया जाता है।

Sunday, 7 October 2012

डीएलएफ की सफाई झूठ से ज्यादा कुछ नहीं: केजरीवाल

नई दिल्ली: सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर आरोपों को लेकर डीएलएफ ने जो सफाई दी है उसे अरविंद केजरीवाल ने झूठ से भरा बताया है.
केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा,"डीएलएफ आधा सच और धा झूठ बोल रही है. डीएलएफ ने अपने जवाब में कई बातें छिपाई हैं. वो इस पर कल जवाब देंगे."
इसके साथ ही केजरीवाल ने वाड्रा से जवाब मांगते हुए कहा है कि क्या वाड्रा डीएलएफ से सहमत हैं या उनका कुछ और कहना है. वह अपना मत रखें.
वाड्रा पर क्या हैं आरोप: बिना ब्याज के कर्ज क्यों?
टीम केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि डीएलएफ ने वाड्रा को बिना ब्याज लिए 65 करोड़ का लोन दिया. डीएलएफ ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा को किसी तरह का लोन नहीं दिया. जिस 65 करोड़ रुपये की बात की जा रही है वो जमीन खरीदने के लिए बतौर पेशगी के तौर पर दी गई.
वाड्रा को कम कीमत पर प्रॉपर्टी क्यों?
टीम केजरीवाल ने आरोप लगाए थे कि वाड्रा ने डीएलएफ से पैसा लेकर डीएलएफ के प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदे. इस पर डीएलएफ का कहना है कि कोई भी डीएलएफ ग्रुप से पैसे कमाकर डीएलएफ के प्रोजेक्ट में निवेश कर सकता है.
सस्ते में होटल की हिस्सेदारी क्यों बेची?
टीम केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली के साकेत में हिल्टन गार्डन इन में डीएलएफ ने रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी को 50 फीसदी हिस्सा सिर्फ 32 करोड़ रुपए में बेचा था जबकि इसका बाजार भाव तब डेढ़ सौ करोड़ रुपए था. डीएलएफ ने इस आरोप का जवाब देते हुए कहा है कि होटल की कुल कीमत 150 करोड़ की आंकी गई थी. उस वक्त होटल पर 80 करोड़ का कर्ज था इसलिए इक्विटी 70 करोड़ की रह गई थी. इस हिसाब से होटल की 50 फीसदी हिस्सेदारी वाड्रा के स्काईलाइट ग्रुप को 35 करोड़ रुपए में बेच दी गई.
वाड्रा की संपत्ति में काले धन का इस्तेमाल
टीम केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि वाड्रा की संपत्ति में काला धन लगा है. डीएलएफ का कहना है कि वाड्रा और डीएलएफ के बीच जो भी कारोबारी डील की गई उसमें पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई. डील में बिना हिसाब-किताब के काले धन का इस्तेमाल नहीं किया गया.

Saturday, 6 October 2012

श्रीप्रकाश जायसवाल की शादी राखी सावंत से?


केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के विवादास्पद बयान 'जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, पत्नी पुरानी होती जाती है, वैसे-वैसे उसका मजा भी पुराना होता जाता है' के मामले में लोग उन्हें माफी देने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। कानपुर में कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक बड़े पोस्टर में श्रीप्रकाश जायसवाल और राखी सावंत को वरमाला डालते हुए दिखाया गया है।
इस पोस्टर में एक तरफ श्रीप्रकाश जायसवाल सेहरा बांधे खड़े हैं और दूसरी तरफ फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत शादी के जोड़े में वरमाला लिए खड़ी हैं। इस पोस्टर में लिखा है, 'नई शादी नया मजा'। पोस्टर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी दिखाया गया है।
हालांकि इस पोस्टर पर राखी सावंत ने कड़ा ऐतराज जताया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक राखी ने भाजपा नेताओं से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा है कि वे जायसवाल की शादी स्मृति ईरानी या हेमा मालिनी से क्यों नहीं करा देते हैं। पोस्टर के सामने ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जायसवाल का पुतला भी फूंका।
गौरतलब है कि केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद कहा था कि नई-नई जीत और नई-नई शादी का अपना महत्‍व होता है, जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, जीत पुरानी होती जाती है और उसमें वह मजा नहीं रहता है। इसी प्रकार जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, पत्नी पुरानी होती जाती है, वैसे-वैसे उसका मजा भी पुराना होता जाता है

केजरीवाल ने शुरू किया ‘बिजली-पानी सत्याग्रह’

नयी दिल्ली, छह अक्तूबर :भाषा: सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने आज ‘बढ़े हुये’ बिजली और पानी के बिलों की दरों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ और एक श्रमिक के घर की बिजली के कनेक्शन को बहाल करने के लिये बिजली-पानी सत्याग्रह शुरू किया। श्रमिक द्वारा बिल का भुगतान नहीं करने पर उसका कनेक्शन काट दिया गया था ।